फर्रुखाबाद:भारती कृषक एसोसिएशन की पंचायत में हाथरस सत्संग कांड के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।

(द दस्तक 24 न्यूज़) , आज 07 जुलाई 2024 भारतीय कृषक एसोशिएशन की नगर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित किसान पंचायत में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने हाथरस कांड के लिए सीधे-सीधे प्रशासन तथा वहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इन सभी की लापरवाही ही इस घटना का मुख्य कारण बनी है। उनका कहना था कि किसी भी जगह जहां धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम होते हैं। वहां अनुमान से अधिक भीड़ जमा हो जाती है। ऐसे में शासन प्रशासन तथा शासन के खुफिया तंत्र की जिम्मेदारी बनती है कि आवश्यकता अनुसार उचित इंतजाम किए जाएं। उनका कहना था कि हाथरस में ऐसा नहीं किया गया । पर्याप्त व्यवस्था के अभाव में लाखों की भीड़ होते हुए भी वहां के प्रशासन ने कार्यक्रम की अनदेखी की है। इसीलिए इतना दुखद हादसा हुआ। इसलिए इन्हीं जिम्मेदारों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष ढंग से कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न दोहराई जाए। पंचायत में किसान नेता मुन्नालाल सक्सेना ने कायमगंज रेलवे स्टेशन को यहां के क्षेत्रीय व्यवसाय के हिसाब से साथ ही दो-तीन जनपदों की सीमा के जुड़ाव की बात कहते हुए इस पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन पर दूरस्थ गमी ट्रेनों के ठहराव की मांग की।सरकारी अस्पताल में इलाज की सही व्यवस्था न होने का हवाला दे, आने वाले मरीजों को यहां से रेफर कर देना एक नियम जैसा बन गया। कहते हुए सभी समस्याओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ,नगर पालिका तथा प्रशासन की उदासीनता को जिम्मेदार बताया।पंचायत में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों पर सैंपलिंग के नाम से वसूली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब जानते हुए भी फर्रुखाबाद के डीएम चुप्पी साधे रहते हैं। आखिर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करते। उन्होंने दाल आदि खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी तथा जमाखोरी रोकने की मांग की।किसान नेताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते दवाइयों की कमी के लिए इन्हें जिम्मेदार बताते हुए स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आवासों पर भी अवैध कब्जा करवाने के लिए सीएमओ को ही जिम्मेदार बताया । किसान नेताओं ने कहा है कि किसान पंचायत में बताई गई समस्याओं का समय रहते निराकरण कराया जाना चाहिए । यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनका संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। किसान पंचायत में जिलाध्यक्ष शीलचंद्र, कानपुर मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह जाटव, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार सक्सेना ,गजेंद्र सिंह, प्रताप सिंह गंगवार, अमरीश शुक्ला आदि संगठन पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे l