Farrukhabad: In the meeting of the SP, a strategy was made to hoist the bicycle in the four assemblies of the district.

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में आज शुक्रवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाए जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी नें कहा कि बीते वर्ष के सापेक्ष आगामी 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित होंगे सभी कार्यक्रम। जिसमें स्वतन्त्रता दिवस पर समस्त आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 बचाव के नियम (दो गज की दूरी मास्क है जरूरी) का 100 प्रतिश​त पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्यक्रमों में कोविड 19 नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली की अध्यक्षता में एक टीम बनायी जाये, जिसमें टीम 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में समस्त सरकारी कार्यालय का निरीक्षण कर अच्छी साज-सजावट व प्रकाश व्यवस्था वाले कार्यालय का चयन करेगी। जिस विभाग में अच्छी सजावट व प्रकाश व्यवस्था मिलेगी, उस विभागाध्यक्ष को एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को प्रतीकात्मक वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। वृक्षारोपण उचित दूरी व खाली स्थान पर ही किया जाए। जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता दिवस पर समस्त कार्यालयों में ध्वजारोहण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वतन्त्रता दिवस पर कोई भी सरकारी कार्यालय बन्द नहीं रहना चाहिए। ​जनपद में स्थापित सभी प्रतिमाओं एवं उनके आस-पास बेहतर साफ-सफाई एवं चूना डलवाना सुनिश्चित किया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चन्द्रा, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य रहे।

फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह