फर्रुखाबाद: सपा की बैठक में जिले की चारों विधानसभाओं में साइकिल का परचम लहराने की बनी रणनीति

फर्रुखाबाद: आवास विकास समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर अति महत्वपूर्ण बैठक में चुनाव जीतने की रणनीति बनायी गयी। जिसमें जिलाध्यक्ष ने जनपद की चारों विधानसभाओं में साइकिल का परचम लहराने के लिए रणनीति बनाई गई । उनके प्रयासों की कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशंसा की जा रही है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशिता हेतु आवेदकों की बैठक हुई।
जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी के निर्देश पर सेक्टर कमेटियों तथा बूथ कमेटियों के गठन की जिम्मेदारियां विधानसभा बार सौंपी गई। जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने वताया कि आगामी समय में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है जिसमे मतदाता सूची में नए वोट बनवाने, गलत वोट कटवाने तथा नाम में संशोधन हेतु प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
सभी आवेदकों को अपने अपने क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा सेक्टर कमेटी, बूथ कमेटी गठन की जिम्मेदारियां सौंपी गई। नए मतदेय स्थल बनवाने तथा संशोधन संबंधी कार्य भी प्रमुखता से करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पूर्व विधायक अजीत कुमार कठेरिया, सर्वेश अंबेडकर, डॉ जितेंद्र यादव, डॉ सुबोध यादव, महेंद्र सिंह कटियार,अरशद जमाल सिद्दीकी, चेयरमैन हरीश यादव रामशरण कठेरिया, डॉ सीपी निर्मल, रामविलास माथुर, योगेंद्र सिंह चन्नू, नागेंद्र शाक्य, करण सिंह, विजय यादव, राघव दत्त मिश्रा, मन्नान खान, तहसीन सिद्दीकी, डॉ अरविंद गुप्ता, शिव प्रताप सिंह चीनू , अकरम जमील, पातीराम वर्मा, सिराजुल आफाक मुन्ना, शशि दिवाकर, विधानसभा अध्यक्ष अनिल गंगवार, उदय प्रताप सिंह भोला, रामविलास राजपूत, अमित यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने तथा संचालन जिला महासचिव मन्दीप यादव ने किया। यह जानकारी मीडिया सेल प्रभारी इलियास मंसूरी ने दी।
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह