फर्रुखाबाद :बजरंगदल की बैठक में युवाओ ने लिया बड़चढ़ भाग

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, राजेपुर प्रखंड में प्रखंड स्तर की बैठक संपन्न हुई, प्रांतीय आगामी 6 महीने की कार्य योजना पर समीक्षा बैठक हुई 6 महीने की कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी बजरंग दल की प्रखंड स्तर कबड्डी टीम घोषित की, जो आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में, सम्मिलित होगी , बालोपासना राजेपुर प्रखंड में बालोपासना लगाया गया, जिसमें कबड्डी कुश्ती, बल उपासना की संपूर्ण जानकारी दी गई इस मौके पर जिला बलोपासना प्रमुख अनुज श्रीवास्तव का प्रवास हुआ, राजेपुर प्रखंड के पालक के रूप में, इस मौके पर जिला जिला सुरक्षा प्रमुख, सचिन अवस्थी जी, राजेपुर प्रखंड संयोजक, मुकुल जी, विद्यार्थी प्रमुख, निक्की अवस्थी, मिलन केंद्र प्रमुख अनमोल जी व दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे