फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)28 अप्रैल 2025 सम्राटों के सम्राट सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य प्रियदर्शी, भारत को विश्व गुरु सोने की चिड़िया और बाहुबली राष्ट्र बनाने वाले सम्राट अशोक महान , सभी को शिक्षा का अधिकार दिलाने वाले महात्मा ज्योतिबा राव फुले, “सिंबल का नॉलेज” 32 डिग्री धारी संविधान निर्माता भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर, इतिहासकार महान कलमकार महा पंडित राहुल सांकृत्यायन के अप्रैल माह में जन्में ऐसे ऐतिहासिक महापुरुष जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस ऐतिहासिक महापुरुष जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम मौरंग अड्डी (विक्रांत सिंह लोधी) उर्फ राना बघारपुल मोहम्मदाबाद रोड पर आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में भंते डॉ. नाग सेन ने बुद्ध बंदना से कार्यक्रम शुरुआत की। कार्यक्रम अध्यक्ष रामपाल सिंह पूर्व प्रवक्ता एमआईसी फतेहगढ़, मुख्य अतिथि जवाहर सिंह गंगवार पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन फतेहगढ़, मुख्य वक्ता डॉ रामकृष्ण राजपूत लेखक/ बहुजन विचारक, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर नीरज प्रताप शाक्य जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी एवं अशोक कुमार मौर्य समाजसेवी एवं कार्यक्रम का संचालन क्रांतिकारी युवा साथी प्रताप सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक विमलेश शाक्य तथा विशेष सहयोग वरिष्ठ समाजसेवी विक्रांत सिंह लोधी उर्फ राना सरकार का रहा।