फर्रुखाबाद :तहसील कायमगंज में उपजिलाधिकारी ने तहसील दिवस में सुनी फरियादियो की समस्या,हुआ 9 शिकायतों का निस्तारण

तहसील-दिवस में उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार ने फरियादियो की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्र के रमेश चंद्र पुत्र रामनाथ ने तहसील दिवस में तालाब पर अबैध कब्ज़ा कर मकान बनाने की शिकायत की है।उन्होंने कहा कि गाटा संख्या 459/0.109 हे0 जो कि तालाब है। गांव के विपिन कुमार,शिवकुमार,मनोज कुमार,पुत्र रामस्वरूप,।रामरतन,रामनिवास पुत्र इतवारी।,इतवारी,अमरसिंह पुत्र ननकू ने तालाब पर अबैध कब्ज़ा कर मकान बना लिये हैं तथा गांव के पानी का निकास हमारे खेत में कर दिया है जिससे उसमें खड़ी फसल नष्ट हो जाती है पीड़ित ने न्याय के लिए गुहार लगाई है।अबैध कब्ज़ा,बिजली समस्या,आवास,पेंशन,व राजस्व विभाग से सम्बंधित शिकायती पत्र मुख्य रूप से आये। कुल 79 शिकायती पत्र आये जिसमें 9 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
यहां विधुत उपखंड अधिकारी अंकुश कुमार,तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल,सिचाई विभाग जेई विनोद कुमार,कृषि विभाग राहुल यादव,आदि अधिकारी मौजूद रहे|
रिपोटिंग- वैद्य के०पी० सिंह शाक्य