फर्रुखाबाद :भारत सरकार की बैंक विरोधी निजीकरण की नीतियों के विरोध में केंद्रीय संगठन के आवाहन पर बैंक के पदाधिकारियों ने किया धरना प्रदर्शन

फर्रुखाबाद :आर्यव्रत बैंक क्षेत्रीय कार्यालय फर्रुखाबाद पर केंद्रीय संगठन के आवाहन पर भारत सरकार की बैंक विरोधी निजी कारण की नीतियों के विरोध में बैंक में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ने धरना दिया जिसमें जनता की जमा की गई पूजी को अंधेरे में डालने वाली संभावित सरकारी निर्णय का विरोध किया गया क्योंकि राष्ट्रीयकरण से पूर्व में कार्यरत बैंकों को पूंजीपतियों ,साहूकारों के चंगुल से बचने के लिए पूर्व में भारत सरकार द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था वर्तमान में भारत सरकार पूंजीपति, उद्योगपतियों की मानसिकता से ग्रस्त होकर सरकारी बैंकों को निजी करण की ओर धकेलने का कुलीशित प्रयास किया जा रहा है जिसका आंदोलन में उपस्थिति सभी पदाधिकारियों एवं साथियों ने पुरजोर विरोध करते हुए भारत सरकार के लिए संबोधित ज्ञापन अपने क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से दिया गया आज के धरना प्रदर्शन में उनके पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित डी पी पांडे, आरके राठौर, तन्मय तिवारी, अरुण कुमार शर्मा ,अभिनव राकेश ,अखिलेश चौहान ,सर्वेश शुक्ला ,सुरेंद्र सिंह ,चितवन ,मनोज शर्मा, गोपाल जी मिश्रा, अनुपम मिश्रा, अभिनेंद्र पाठक ,यूपी सिंह, समीर, सुमन ,अभिषेक शर्मा, आकाश कटिहार सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया इसी क्रम में कल दिनांक17.12.2021 को पुनः क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा