फर्रुखाबाद:मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला कार्यालय पर मंडल की बैठक हुई संपन्न

फर्रुखाबाद,आज 3 सितंबर 2023 दिन रविवार को जनपद फर्रुखाबाद के विभिन्न मंडलों में आगामी कार्यक्रम (मेरी माटी- मेरा देश) को सफल बनाने के लिए बैठके आयोजित हुई।
सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पश्चिम,नगर पूर्वी,फतेहगढ़ एवं बढ़पुर मंडल की बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई।
जिला महामंत्री डीएस राठौर ने बताया पूरे जनपद के सभी मंडलों में ग्रामीण एवं नगर निकाय के अंतर्गत इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जाएगा इस कार्यक्रम का उद्देश्य है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की उनके घर पहुंच कर माटी एकत्रित करना और ऐसे बहादुर लोग जिन्होंने राष्ट्र की सेवा की उनको सम्मानित करना है आने वाला समय अमृत कल का है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में चल रही सरकार ने भारत के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया पिछले साल आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हर घर पर तिरंगा लहराया ऐसे पल बहुत समय के बाद देखे गए। एक लंबी गुलामी के कालखंड और हजारों सैनिकों के बलिदान से स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 75 साल का पुरुषार्थ और विगत 10 साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के जन-जन को महान भारत की रचना से जोड़ने का पुरुषार्थ तभी सफल होगा जब महान भारत की रचना होगी इसलिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर ग्रामीण क्षेत्र से माटी एकत्रित करना एवं नगरीय क्षेत्र से एक चुटकी चावल एकत्रित करने का कार्य करना होगा। नगरीय क्षेत्र में सभी वार्डों में संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त होंगे। सभी मंडल अध्यक्ष जल्द से जल्द संयोजक एवं सहसंयोजक की सूची पार्टी को उपलब्ध कराए।
पूर्व जिला अध्यक्ष एवं कोऑपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर इस कार्यक्रम के माध्यम से भुला दिए गए स्वतंत्रता सैनिकों को याद करने की एक नई दृष्टि दी है ऐसे सैनिक जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया विकसित भारत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम से जुड़कर योगदान देना होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक मंडल के हर भूत से एक-एक चुटकी माटी और चावल एकत्रित करके अमृत कलश यात्रा की शुरुआत होगी । इन कार्यक्रमों में सभी वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। प्रदेश नेतृत्व द्वारा इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जाएगी।
इस बैठक के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता मीरा सिंह मुकेश राठौर चित्र अग्निहोत्री जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी जिला मंत्री अभिषेक बाथम जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत पूर्व जिला महामंत्री संदीप शाक्य नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान बढ़पुर मंडल अध्यक्ष अमित पाल शेर सिंह शाक्य अमन गुप्ता रानू दीक्षित शिवम दुबे अनिल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।