(द दस्तक 24 न्यूज़), 04 दिसंबर 2024 बेसिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से समग्र शिक्षा में समेकित शिक्षा के अंतर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु उपकरण /उपस्कर वितरण शिविर का आयोजन फूलन श्री महिला महाविद्यालय तकीपुर मोहम्मदाबाद में किया गया
कार्यक्रम में विधायक भोजपुर श्री नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी फर्रुखाबाद डॉ0 वी0के0 सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र द्वारा विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उपकरण वितिरित किए गए, जिसमें 11 ट्राई साइकिल, 05 व्हील चेयर, 10 सीपी चेयर, 10 बैसाखी, 02 वाकिंग स्टीक, 21 रोलेटर, 03 ब्रेलकिट, 10 स्मालकेन, 38 हेयरिंग ऐड एवं 01 कैलीपर उक्त कार्यक्रम में कुल 99 बच्चों को उपकरण वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रशिक्षु नीतेश राज, बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद व एलिम्को कानपुर के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आकाश मिश्रा द्वारा किया गया।