फर्रुखाबाद: यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा एमआईसी कॉलेज फतेहगढ़ के छात्रों को यातायात नियमों की दी विस्तृत जानकारी

फर्रुखाबाद फतेहगढ़ स्कूल प्रांगण में यातायात माह के अन्तर्गत आज दिनांक 12 नवम्बर 2021 को यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री चंद्रपाल सिंह द्वारा म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ में सभी छात्रों को यातायात के नियमो का विस्तृत से जानकारी दी।उन्होंने सभी छात्रों को 18 वर्ष पूर्ण होने से पहले मोटर वाहन न चलाने हेतु निर्देश दिए।साथ ही 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही मोटर वाहन चलाना चाहिए तथा जब भी बाइक चलाये तब हेलमेट जरूर लगाएं।प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा छात्रों को यातायात के नियमो को पूर्णतः पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए।उन्होंने छात्रों से अपील की ,कि सड़क पर चलते समय हमेशा बायी ओर ही चलें ,खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं।सभी छात्रों को यातायात के नियमो को पालन करने हेतु सपथ दिलाई।इस कार्यक्रम में शिक्षक मयंक रस्तोगी,अजय कुमार सक्सेना,अशोक कुमार कठेरिया,प्रदीप कुमार जायसवाल,निशीत सक्सेना,टी एस आई जय पाल सिंह,जय कुमार,बन्ने खान उज्जवल शाक्य आदि मौजूद रहे।