फर्रुखाबाद:स्वास्थ्य योजनाओं को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ता की अहम भूमिका-मोनिका यादव

आशा कार्यकर्ताओं का काम काबिले तारीफ : जिलाधिकारी
नवभारत सभा भवन में आयोजित हुआ आशा सम्मेलन
24 आशा कार्यकर्ता, तीन आशा संगिनी और तीन बीसीपीएम का किया गया सम्मान
कायमगंज के बीसीपीएम विनय मिश्र को मिला प्रथम पुरस्कार

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा दिवस के उपलक्ष्य में शहर के नवभारत सभा भवन में बुधवार को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव और जिलाधिकारी संजय सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l कार्यक्रम का संचालन जनपद एआरओ हरिमोहन कटियार ने किया l
जिला पंचायत अध्यक्ष , जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी सात ब्लॉक खंडों और शहरी क्षेत्र की 24 आशा कार्यकर्ता, तीन आशा संगिनी और तीन बीसीपीएम को स्वास्थ्य क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2022- 23 में किए बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया  l
इस दौरान मोनिका यादव ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाएं को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है l कोई भी स्वास्थ्य योजना आशा कार्यकर्ताओं बिना सफल नहीं हो सकती है l गर्भवती और बच्चों के टीकाकरण से लेकर आयुष्मान भारत योजना में भी लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने में अहम भूमिका है l
जिलाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ही अपने क्षेत्र में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाती हैं, जो काबिले तारीफ है l इस समय जिले में बाढ़ आई हुई है उसमें भी जान जोखिम में डाल कर स्वास्थ्य सुविधा दिला रहीं हैं l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता हमारे विभाग की धुरी है, अगर यह रुक गईं तो सब रुक जायेगा l हमें आशा है कि कोई भी परिस्थिति हो हमको रुकना नहीं है l
एसीएमओ डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि आशा कार्यक्रम की शुरुआत अगस्त 2005 से हुई थी तब से आशा कार्यकर्ता 1000 की आबादी पर काम कर रही हैं l यह हमारी प्रहरी हैं जो कोई भी स्वास्थ्य इमरजेंसी होने पर अपना काम बखूबी निभाती है l
एसीएमओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ता को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः पांच हजार, दो हजार व एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया | साथ ही जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ आशा-संगिनी कायमगंज से अर्चना प्रथम,कमालगंज से जहांआरा  द्वितीय व राजेपुर ब्लॉक से पूजा को  तृतीय  को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया |
साथ ही कायमगंज सीएचसी से बीसीपीएम विनय मिश्र को प्रथम, बरौन से विनीता को द्वितीय और राजेपुर से विजय पाल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया l प्रोत्साहन राशि पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी l
डीआईओ डॉ सर्वेश यादव ने सभी आशा कार्यकर्ताओ से सितंवर माह में शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए कहा l
इस दौरान एसीएमओ डॉ यू सी वर्मा, डॉ मलिक आलमगीर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर, डॉ दीपक कटारिया, डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, सूरज दुबे, अमित शाक्य, दीप्ति यादव टीएसयू से रिजवान अली, सुखवीर यादव सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं l