(द दस्तक 24 न्यूज) , 27 नवंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 20 जुलाई 2024 को हुये वृहद वृक्षारोपण के तहत लगाये गये पौधों की सुरक्षा व हरितमा वन एप द्वारा लगाये गए पौधों की जिओ टैगिंग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि सभी विभागों की स्थल व पौधों की जिओ टैगिंग में 03 दिन में पूर्ण करे,स्थलवार गणना पंजिका उपलब्ध कराने के निर्देश,03 दिन के अंदर सभी नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों को उपवन योजना के प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश।
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया,गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को एस0टी0पी0 का रास्ता सही कराने के निर्देश, भैरो घाट पर सभी नालो की टैपिंग न होने पर नाराजगी जताई, एक सप्ताह में टैपिंग पूर्ण कराने के निर्देश,किसी भी विना लाइसेंसी उद्योग को न चलने देने के निर्देश, बिना एन0ओ0सी0 के भट्टो को नोटिस जारी करने के निर्देश, जैविक खेती के संबंध में न्याय पंचायत स्तर पर जन जागरण अभियान चलाने के निर्देश,बैठक में अनुपस्थित यू0पी0 डास्प के मैनेजर का स्पष्टीकरण तलव करने व वेतन रोकने के निर्देश। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बायो मेडिकल बेस्ट उठा रही कंपनी अनुबंध की शर्तों का पालन कर रही है या नही इसका परीक्षण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।