फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त विजली योजना के सफल क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण हेतु समीक्षा बैठक लिए गये अहम निर्णय ?

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) , 04 अक्टूबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में उ0प्र0 नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण(यूपी नेडा)फर्रूखाबाद के तत्वाधान में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त विजली योजना के सफल क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

  बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बिजली विभाग योजना के लाभ के बारे मे उपभोक्ताओं को अवगत करायेगा, उपभोक्ताओं को नेट मीटर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्त विकास अधिकारी व एलडीएम संयुक्त रूप लोनिंग के लिये  बैंकों का लक्ष्य निर्धारित करे, उक्त योजना में 14000 का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है। योजना की नई गाइडलाइन में 03 किलोवाट तक के लोन के लिये आईटीआर की आवश्यकता नही है। पीओ नेडा को सभी वेंडरो के मोबाइल नम्बर सभी ईओ व बीडीओ को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी द्वारा हैंडबिल बाटकर उक्त योजना के प्रचार प्रसार के लिये निर्देशित किया गया व अक्टूबर तक लक्ष्य के 50 प्रतिशत को प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अपर उप जिलाधिकारी सदर एलडीएम व संवंधित उपस्थित रहे।

Leave a Comment