फर्रुखाबाद:निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला तो हाउस टैक्स ऑफ और वाटर टैक्स करेंगे माफ-जिलाध्यक्ष ईजी नीरज प्रताप शाक्य

फर्रुखाबाद आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नीरज प्रताप शाक्य ने प्रेसवार्ता कर कहा कि निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी, निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजयी होता है तो हम हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ करेंगे साथ ही शहर मे सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी l
उन्होंने कहा देश की जनता ने प्रधानमंत्री के चुनाव में नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के चुनाव में योगी आदित्यनाथ को मौका दिया क्योंकि निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा साफ़ सफ़ाई का होता है जिसे झाड़ू वाले ही कर सकते है हमारा चुनाव चिन्ह ही झाड़ू है इसलिए हमे पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी उन्होंने कहा कि आज देश की जनता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों से अत्यधिक प्रभावित है और यही कारण है कि दिल्ली की जनता ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को चुना क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल का शिक्षा, स्वास्थ्य , चिकित्सा, यातायात, बिजली-पानी का मॉडल पसंद आया और इन्हीं मुद्दों पर जनता ने पंजाब की कमान भी आम आदमी पार्टी को सौंप दी l

जिला सह प्रभारी अदनान शाह ने कहा उत्तर प्रदेश के 763 नगर निकायों में से 633 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं जिनमे हमारे जिले फरूखावाद मे नगरपालिका फर्रुखाबाद तथा नगरपालिका कायमगंज में प्रभारी की जिम्मेदारी रामकिशन कश्यप एवं नदीम शाह को दी गई है, नगर पंचायतो कंपिल , शमशाबाद, नवाबगंज, संकिसा कमालगंज, मोहम्मदाबाद, खिमसेपुर में भी प्रभारी की जिम्मेदारियां माननीय संजय सिंह जी ने दी हैं। कंपिल में मोहम्मद नानसा शमशाबाद में अवनीश सिंह तोमर नवाबगंज में डॉ रमाकांत शाक्य संकिसा में पंकज कुमार वर्मा मोहम्मदाबाद में पूर्व डिप्टी एसपी राजेश सिंह यादव खीमसेपुर में ठाकुर कुलदीप सिंह कमालगंज से एडवोकेट प्रतीक पाल को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
आगामी नगर पालिका नगर पंचायत तथा वार्ड के चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रभारियों ने विस्तृत रूप से चर्चा की तथा नगर पालिका द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों को जमीन पर सही से लागू करने के लिए रूपरेखा तैयार की, शहर की साफ सफाई के अतिरिक्त महिला सुरक्षा, पेयजल की उपलब्धता जलभराव की स्थिति, ऑटो टैक्सी स्टैंड, पब्लिक टॉयलेट की समुचित व्यवस्था , मोबाइल मेडिकल वाहन, मोहल्ला क्लीनिक, परिषदीय स्कूलों की समुचित व्यवस्था, जैसी मूलभूत सुविधाओं जैसे जमीनी मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वॉल पेंटिंग, डोर टू डोर , मोहल्ला सभाएं, नुक्कड़ नाटक, गारंटी कार्ड , सूचना प्रौद्योगिकी जैसे आधुनिक तरीकों से प्रचार प्रसार किया जाएगा ,आम आदमी पार्टी जिले के सभी 170 बार्ड, सात नगर पंचायतों और दो नगर पालिकाओं पर अपने प्रत्याशी पूरी दमदारी के साथ उतारेगी। कार्यकारी मीटिंग में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जनाब आलम जेब खान उर्फ साहब भाई तथा खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फैजान खान भी मौजूद रहे।