फर्रुखाबाद:एनसीसी का आईडीएससी शूटिंग ट्रायल कैंप आरआरसी फतेहगढ़ मे शुरू

फर्रुखाबाद: एनसीसी का आई.डी.एस.सी. शूटिंग ट्रायल कैंप आरआरसी फतेहगढ़ , साइड 3 में शुरू हो गया है,जिसके कैंप कमांडेंट 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा हैं।
इस शूटिंग ट्रायल कैंप में पूरे प्रदेश से 11 ग्रुप हेड क्वार्टर के एनसीसी कैडेट्स (गर्ल्स एंड बॉयस) प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक ग्रुप में हेड क्वार्टर से पांच गर्ल्स कैडिट तथा पांच बॉयज कैडिट प्रतिभाग करेंगे। इस कैंप में कुल 110 गर्ल्स तथा बॉयज कैडिट शूटिंग के गुड सीखेंगे। कल दिनांक 2 सितंबर 2021 को प्रातः 9:00 बजे कैंप का ओपनिंग एड्रेस कैंप कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा किया जाएगा।
कैंप की जिम्मेदारी सूबेदार मेजर हरकेश सिंह गुर्जर,सूबेदार राजवीर सिंह, सूबेदार कमलेश, सूबेदार मुकेश, सूबेदार कैलाशीराम नायब सूबेदार अशोक कुमार एन सी ओ हवालदार विनोद, हवलदार केदार, हवलदार ऋशाल ,हवालदार ढोला राम ,हवलदार महेंद्र गुर्जर, हवलदार महेंद्र भदौरिया, हवलदार बहादुर, को सौंपी गई है। उक्त कैंप की का लेखा जोखा कैंप ट्रेनिंग क्लर्क गिरीश चंद्र, जोगिंदर सिंह तथा मनोज कश्यप करेंगे ।
म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर को कैंप एडजुटेंट तथा मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इन 7 दिन के कैंप समाप्ति के उपरांत 2 कैंप और इसी लोकेशन पर लगाए जाएंगे जो कि 20 सितंबर तक चलेंगे।


फर्रुखाबाद: संवाददाता धर्मवीर सिंह