फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि में स्थित राम मंदिर के दर्शनार्थ हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं हजारों श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए। सांसद मुकेश राजपूत ने भाजपा कार्यालय से श्रद्धालुओं से भरी बस अयोध्या के लिए रवाना की।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया पूरे जनपद से 90 बसों के साथ भाजपा पदाधिकारी सहित हजारों श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। अयोध्या जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया सभी को मंदिर में दर्शन करने के लिए पास जारी किए गए हैं। अयोध्या में नवनिर्मित प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के दर्शन के लिए अत्यधिक उत्साह है। जिला अध्यक्ष ने बताया इन 90 बसों में 6000 यात्री अयोध्या भेजे गए हैं अयोध्या में दर्शन कराने के लिए संगठन के मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारियां दी गई थी।
सांसद मुकेश राजपूत ने बताया अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों में मंदिर में स्थित प्रभु राम लला के दर्शन करने की उत्सुकता थी संगठन द्वारा अयोध्या में दर्शन करने के लिए व्यवस्था की गई। जनपद से 6000 श्रद्धालु प्रभु श्री राम के दर्शन करेंगे। प्रभु श्री राम हिंदुओं की आस्था के प्रतीक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत उत्साह का माहौल है उन्होंने कहा विपक्ष के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार करना विपक्ष की सनातन विरोधी सोच दर्शाता है। लोकसभा के चुनाव में पूरे विपक्ष को उनके इस कृत्य का जवाब दिया जाएगा। जनता सनातन विरोधियों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं करेगी।
इस अवसर पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला मंत्री अभिषेक बाथम अजीत पांडे आदित्य मिश्रा आदि मौजूद रहे।