फर्रुखाबाद:भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांव बराकेशव में मीटिंग कर किसानहित मे सात सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा

19 मई 2023 को ग्राम पंचायत मौजा-बराकेशव परगना शपूर्वतह-सदर जिला फर्रुखाबाद मे चकबन्दी प्रक्रिया निरस्त कराये जाने हेतु वोटिंग हो चुकी है। जिसमे वोटिंग के आधार पर चकबन्दी प्रक्रिया निरस्त की जाये। मौजा-सिनौडा पृथ्वी मे चल रही चकबन्दी प्रक्रिया को निरस्त किया जावे। मौजा-बहोरा परगना भोजपुर तहसील सदर जिला फर्रुखाबाद मे चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत कितने चक परिवर्तन व कितने काश्तकारो के चको का कब्जा परिवर्तन हुआ है, उसकी जाँच कराई जाये। जनपद फर्रुखाबाद में काश्तकारो की फसले सूख रही है, जिसके कारण सम्पूर्ण जनपद मे कम से कम 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जावे। जनपद फर्रुखाबाद मे ओलावृष्टि वर्षात के कारण जो फसले नष्ट हो गई है, उनकी जॉच करवाकर काश्तकारो को मुआवजा दिलवाया जाये। भू-माफियाओ द्वारा गरीब किसानो की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को मुक्त कराया जाये। यदि उपरोक्त 7 सूत्रीय मांग पत्रो का निस्तारण 31 मई 2023 तक नही किया गया तो भाकियू (टिकैत) अन्दोलन करने के लिए वाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य ,जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, संजीव यादव, संजय यादव, छविनाथ राजपूत, सतराम वर्मा ,रामबरन पूर्व प्रधान, श्याम बाबू, अरुण कुमार ,अनिल कुमार ,संजय सिंह ,मान सिंह, प्रदीप ,अवनीस आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।