फर्रुखाबाद: पत्रकार हत्या को लेकर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त

फर्रुखाबाद। पत्रकार हत्या को लेकर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त जनपद के तमाम पत्रकारों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से सभी पत्रकारों ने मांग की पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और परिवार को सहयोग राशि भी प्रदान की जाए।
आपको बता दें कि बीते दिनों प्रतापगढ़ में टीवी चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की निर्मम हत्या कर दी गई जिसको लेकर पत्रकारिता जगत में काफी रोष व्याप्त है वही बुधवार को राजीव शुक्ला की अध्यक्षता व मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकार गण एकत्र होकर जिला अधिकारी दफ्तर पहुंचे और मृतक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दिलाने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने दोषियों के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही कराने के संबंध में व 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा पत्रकार के परिजनों को देने की मांग की और लगातार प्रदेश में हो रही पत्रकारों की हत्याएं निंदनीय है ऐसे में सरकार से पत्रकार सुरक्षा विधेयक लागू करने की मांग की है। इस दौरान पत्रकार एकता शक्ति संगठन के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, बुलन्द भारत अखबार के प्रबंध संपादक मनीष श्रीवास्तव, लोहिया भूमि के ब्यूरो रमेश यादव, पत्रकार राहुल कठेरिया, पत्रकार सम्राट सिंह शाक्य, पत्रकार अतुल ठाकुर, पत्रकार अमित गुप्ता, पत्रकार देवराज सिंह, पत्रकार सानू खान, पत्रकार सौरभ शुक्ला, अंकित कुमार, सुधीर कुमार, पत्रकार धर्मेंद्र शाक्य, गौरव दुबे आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।

सवांददाता: धर्मबीर शाक्य