(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 अप्रैल 2025 जनपद में आकंक्षा समिति द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयन्ती आकंक्षा समिति की अध्यक्ष डा0 वन्दना द्विवेदी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय के मीटिंग हाल में बाबा साहब की फोटो पर माल्यार्पण कर व पुष्षाजंलि अर्पित कर बनायी गयी, इस अवसर पर जनपद के अंश दुबे पुत्र सुनील कुमार दुबे निवासी सब्जी मण्डी तिकोना थाना कोतवाली फर्रूखाबाद व अल्कुम निशा पुत्री मो0 वशीर निवासी ग्राम पखना थाना मेरापुर जनपद फर्रूखाबाद को शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा शस्त्र लाइसेंस प्रदान किये गये व शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर आकंक्षा समिति द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आकंक्षा समिति की सरंक्षक डा0 रजनी सरीन, डा0 मीनू गुप्ता, श्रीमती सरिता प्रजापति व दीपिका त्रिपाठी उपस्थित रही।
फर्रुखाबाद: शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर आकंक्षा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
