फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) आज 17 जुलाई 2024 राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय कढ़हर द्वारा, राष्ट्रीय आयुष मिशन के,आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत करहार कस्बे में बुजुर्ग जनमानस के स्वास्थ्य की उचित देखभाल हेतु एक वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 126 (77 पुरुष एवं 49 महिला) लाभार्थियों की प्रभारी होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने सघन चिकित्सा परीक्षण कर उन्हे होमियोपैथिक चिकत्सा उपलब्ध करवाई। सभी लाभार्थियों का रक्तचाप, हृदय गति एवम, रक्त में ऑक्सीजन की जांच की गई। इस कैंप में ज्यादातर बुजुर्गों को जोड़ों में दर्द, दमा, उक्त रक्तचाप, एलर्जी, पाचन संबंधी रोग, त्वचा रोग, प्रोस्टेट रोग, हृदय रोग ,मोतिया बिंद जुकाम बुखार खांसी इत्यादि से पीड़ित पाया गया। जिला होमियोपैथिक विभाग द्वारा आयोजित इस वृद्धावस्था शिविर में आस पास के कई गांवों के बुजुर्ग व्यक्तियों को उन्हे उनके घर के ही पास में बेहतर होमियोपैथिक चिकित्सा प्राप्त हो रही है जिससे आयुष आपके द्वार मिशन की परिभाषा सच्चे रूप में चरितार्थ हो रहीं है। इस शिविर में चिकित्साधिकारी डॉक्टर सिंह ने अपने कर्मचारियों के साथ बेहतर व्यवस्था की ।