फर्रुखाबाद:- विनम्रता परन्तु दृढ़ता से अपनी ड्यूटी करें होमगार्ड्स जवान।

फर्रुखाबाद:- आज दिनांक 01 जुलाई 2023 को प्रातः जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स डी0एन0 सिंह द्वारा जनपद में यातायात ड्यूटी पर नियोजित हो रहे होमगाड्स जवानों की जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स कार्यालय पर आयोजित परेड का निरीक्षण किया गया। जिसमें जवानों के वर्दी टर्न आउट चेक किया गया साथ ही सैलूट, दाहिने – वांये मुड़ का और अन्य परेड की विविध अभ्यास भी कराया गया। अधिकांश होमगार्ड्स द्वारा उच्च कोटि की वर्दी धारण की गई थी। जिला कमाण्डेन्ट द्वारा बताया गया कि प्रत्येक 3–3 वर्ष होमगार्ड्स जवानों को सरकार द्वारा वर्दी बनवाने हेतु रू0 3000/- अलग से दिया जा रहा है। ऐसे में यह अपेक्षा की जाती है कि प्रत्येक होमगार्ड्स की वर्दी उत्कृष्ट श्रेणी की हो। कुछ होमगार्ड्स की वर्दी धारण में कुछ कमियां थीं, जिन्हें मौके पर दूर किया गया और भविष्य में हमेशा अच्छी वर्दी धारण करने, ड्यूटी पर वेंत व अन्य वर्दी संबंधी वस्तुएं मौसम के अनुकुल साथ में लेकर समय से पहुंचने का निर्देश दिया गया। जवान जहां भी ड्यूटी पर तैनात हो वहां अपनी ड्यूटी पर सतर्क एवं सक्रिया रहें । ड्यूटी विनम्रता पूर्वक परन्तु दृढ़ता से करें। आम जनमानस से सहयोगात्मक व्यवहार करें। किसी से अभद्रता या अशिष्टता न करें। जिला कमाण्डेन्ट द्वारा यह भी बताया गया कि जो जवान दो पहिया वाहन से ड्यूटी या यात्रा पर आते जाते हैं वो बिना हेलमेट कदापि यात्रा न करें। यदि आप यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहें तो आपके विरूद्ध भी विधि संमत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त जवानों से भी उनको होने वाली ड्यूटी पर किसी कठिनाई के संबंध में वार्ता की गई। किसी भी जवान द्वारा किसी प्रकार की कोई कठिनाई से अवगत नहीं कराया गया। सभी जवानों ने अपने सभी प्रकार देयकों को समय से प्राप्त होना बताया है। और जवानों ने समय से ड्यूटी भत्ता व अन्य देयकों के भुगतान हेतु कार्यालय के सभी संबंधित कार्मिकों के प्रति प्रशंसा एवं खुशी जाहिर की।