फर्रुखाबाद:हिस्ट्रीशीटर राजाराम कठेरिया के बेटे ने ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया

फर्रुखाबाद, कमालगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत रूनी चुरसाई के प्रधान महावीर सिंह वर्मा ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को दिये गये प्रार्थना पत्र मे कहा कि गाटा सं.41 खाता संख्या 00096 रकवा 1.9750 हेक्टेयर खतौनी पर तालाब की जलमग्न भूमि का पुलिस विभाग मे सिपाही अभिनेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी आरती तथा अनिकेत पुत्र राजाराम ने लेखपाल हरमुखपाल व विवेक पाण्डेय से मिलीभगत व आर्थिक लेन देन कर ग्राम समाज के जलमग्न तालाब की भूमि का गलत तरीके से पट्टा करा लिया। जिस पर खेती की जा रही है
ग्राम प्रधान महावीर सिंह वर्मा ने बताया कि लेखपाल हरमुख पाल विवेक पाण्डेय ने सिपाही की पत्नी का गलत तरीके से पट्टा किया है। पट्टा निरस्त कराने व दोषियो पर कार्यवाही के लिये डी एम संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया है। तालाब की मौके पर जांच करने पहुंचे राजस्व विभाग की टीम लेखपाल कानूनगो और तहसील सदर द्वारा जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन कर रहे लेखपाल व तहसीलदार प्रधान द्वारा दिए गए शिकायती पत्र को खानापूर्ति कर, अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नही आ रही है जिससे प्रधान परेशान होकर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार मे भी पहुंच कर फरियाद करेगे