फर्रुखाबाद:ऐतिहासिक ऐतिहासिक बौद्ध नगरी संकिसा नगर पंचायत घोषित

फर्रुखाबाद, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के अथक प्रयास से प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक बौद्ध नगरी संकिसा को नगर पंचायत क्षेत्र घोषित कर दिया है। नगर विकास अनुभाग ने इसकी अधिसूचना जारी होने की तिथि से 15 दिन के अंदर आपत्तियां मांगी है। आपत्तियां सूबे के प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास अनुभाग 1 बापूभवन लखनऊ को भेजी जानी है। प्रदेश सरकार ने 4 अगस्त 2022 को सूचना जारी की थी और यह आदेश के 15 दिन के अंदर ही आपत्तियां मांगी गई है 15 दिन के अंदर का पंक्तियां के बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा नगर पंचायत संकिसा क्षेत्र में ग्राम इमादपुर केसर, मेरापुर, सिधौली, श्योगनपुर, अर्जुनपुर पखना हमीरपुर खेड़ा पुनपालपुर मानपुर केसर संकिसा बसंतपुर गांव के अनेकों भूमि के गाटा नंबरों को शामिल किया गया है। संकिसा नगर पंचायत क्षेत्र घोषित होने की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत में शामिल ग्राम प्रधानों में मायूसी छा गई है। प्रधान हजारों रुपए खर्च करके चुनाव जीते हैं जो लागत के अलावा काफी मुनाफा कमाई जाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। जबकि क्षेत्रीय ग्रामीणों में नगर पंचायत की सुविधाएं मिलने के कारण खुशी का माहौल है।