(द दस्तक 24 न्यूज़) समाजवादी पार्टी के जिला सचिव नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम ने कहा कि भारत देश मे होली सदैव ही घूमधाम से मनाई जाती हैं और इस बार भी बड़ी घूमधाम से होली मनाई जायेगी। होली के त्यौहार के लिए किसी को कोई परमिशन की जरूरत कभी भी नहीं रही है और न ही इस बार रहेगी। नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम ने कहा कि होली के त्योहार पर कभी भी मुसलमानों का कोई विरोध नहीं रहा है और ना ही इस बार होगा क्योंकि हम लोगों को एक चीज़ पढ़ाई गई थी कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई इसी विचारधारा को लेकर भारत देश चल रहा है कुछ लोग इस विचारधारा को खत्म करने पर लगे हुए हैं वह यह कह रहे हैं कि मुसलमान त्योहार पर अराजकता फैलाने का काम करेंगे हमारे भारत देश में होली सदैव बड़ी धूमधाम से मनाई जाती रही है मुसलमान भाइयों ने सदैव ही हिन्दू त्योहारों को लेकर अपना बड़ा दिल रखा हैं एवं होली जैसे त्यौहार पर तो मुसलमान का मानना रहता हैं कि होली साल में एक बार आती है इस लिए कभी भी किसी भी मुसलमान ने होली जैसे त्योहार पर कोई दिक्कत पैदा नहीं की है फर्रुखाबाद मे मुसलमानो ने तो सदैव गंगा-जमुनी तहजीव रखते हुए हिन्दुओ के त्यौहार का सम्मान सदैव किया और ना ही इस बार भी कोई पैदा करेगा जो लोग भी मुसलमान को लेकर देश व प्रदेश मे भ्रम फैला रहे हैं वह अपने को चमकाने का प्रयास कर रहे हैं चाहे वह कोई भी हो। जो लोग मुसलमानो के लेकर गलत बयान बाजी कर रहे हैं वह लोग भारत देश मे चल रही गंगा-जमुनी संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं। इसके आलावा कुछ नहीं चाहते हैं। इसलिए आप सभी हिन्दू भाइयो से सादर निवेदन हैं कि आप किसी भी बहकावे व भ्रम मे ना रहे होली के त्यौहार पर दिल खोलकर होली मनाएं।
फर्रुखाबाद:हिन्दू भाई किसी भी बहकावे व भ्रम मे ना रहे होली के त्यौहार पर दिल खोलकर मनाएं होली – नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम
