फर्रुखाबाद :हाईवे है या गड्ढों का पुल,सड़क व्यवस्था बेहाल

फर्रुखाबाद :इधर बरसा न होने के कारण लगातार फर्रुखाबाद में किसान धरना दिए जा रहे हैं उधर छुटपुट बरसात से ही इटावा बरेली हाईवे के हालात खस्ता हो गए इटावा बरेली हाईवे की दशा गएसिंगपुर गैस प्लांट से लेकर गंगा नदी पुल तक रोड की हालत बहुत ही खस्ता है इस दूरी के बीच में पढ़ती है सेंटर जेल जहां से सभी अधिकारी और नेता गुजरते हैं सेंट्रल जेल के पास इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं की बाइक ही डूब जाए उन गड्ढों में बसे ट्रक फोर व्हीलर राम का नाम लेते हुए निकलते हैं उन्हें डर लगता है अब गए तब गए जबकि सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि गड्ढा मुक्त प्रदेश लेकिन स्थानीय जनता ने आरोप लगाया कि यह प्रदेश गड्ढा मुक्त नहीं गड्ढा युक्त हो गया है लोगों का कहना है यदि सड़कों पर अच्छा निर्माण लागत लगाई गई होती तो एक ही छुटपुट बरसात में इतने गड्ढे नहीं होते