फर्रूखाबाद:किसानों की बर्बादी का कारण बना आलू की अधिक पैदावार

द दस्तक 24 न्यूज। फर्रुखाबाद में किसानों को अधिक आलू की पैदावार करना काफी महंगा पड़ा है। आलू की अधिक पैदावार किसानों की बर्बादी का कारण बन रही है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष फर्रुखाबाद के किसानों ने 10 परसेंट एक्स्ट्रा आलू की फसल लगाई है। एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर मंडी में आज सोमवार को आलू 300 से 600 रुपए प्रति कुंटल के भाव बिका। जबकि शनिवार को आलू का भाव 275 से 500 कुंटल था 4 दिन पूर्व आलू 150 से 300 के भाव में बिका था। आलू आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंकू वर्मा ने बताया कि गत वर्ष इस दिनों आलू का भाव 700 से 800 प्रति कुंटल था। उन्होंने बताया कि 1 बीघा आलू की फसल किसानों की ₹7000 की हुई है और उसकी लागत ₹8000 आई है।