फर्रुखाबाद: 26 मार्च 2022 मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 2021-22 में उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों के लिए “आई प्लेज फॉर 9 अचीवर अवॉर्ड्स” से नवाजा गया |
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एक ऐसा अभियान है जिसमें गर्भवती महिला और उसके अजन्में शिशु के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है कि कहीं उनके स्वास्थ्य में कोई कमी तो नहीं है |
सीएमओ ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाता है | इससे सुरक्षित प्रसव की संभावनाएं रहती हैं और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं।
सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और कहा आप सभी भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते रहे मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाता है जिसमें लक्षित द्वितीय व तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक बार विशेषज्ञ चिकित्सक ,एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गुणवत्ता परक जांच की जाती है। यह जांचें निशुल्क की जाती है। जोखिम युक्त महिलाओं की पहचान कर उनका समुचित प्रबंधन किया जाता है ।इस दिवस पर परिवार नियोजन की सेवाएं भी दी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद के सभी 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 4 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज मिलाकर कुल 13 स्वास्थ्य इकाईयों पर सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जा रहा है।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12135 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई जिसमें से 1582 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम गर्भवस्था की मिली जिसमें से 769 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराया गया |
अतुल गुप्ता ने बताया कि एचआरपी महिला के फालोअप के लिए प्रथम पुरस्कार डॉ धन सिंह शाक्य एमओआईसी शमसाबाद, दूसरा डॉ प्रमित राजपूत राजेपुर और तीसरा डॉ लोकेश शर्मा बरौन को दिया गया | गर्भवती महिला की गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व जाँच के लिए प्रथम पुरुस्कार डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी, दूसरा सीएचसी मोहम्दाबाद के एमओआईसी डॉ गौरव यादव और तीसरा कायमगंज के डॉ शिवप्रकाश को दिया गया | गर्भवती महिला की जाँच और काउंसिलिंग के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नमिता को प्रथम, सीएचसी कायमगंज की डॉ मधु अग्रवाल को दूसरा और सीएचसी कमालगंज की डॉ ममता अरुण को तीसरा पुरुस्कार दिया गया | नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ शोभा सक्सेना को प्रथम, डॉ शोभित शाक्य को दूसरा और डॉ ऋषि नाथ गुप्ता को तीसरे पुरुस्कार से नवाजा गया |
अतुल गुप्ता ने बताया कि आयरन सुक्रोज देने में सीएचसी शमसाबाद की स्टाफ नर्स अनीता को प्रथम, कायमगंज की वर्षा को दूसरा और राजेपुर की ममता को तीसरा पुरुस्कार दिया गया | काउंसलिंग और प्रसवपूर्व जाँच के लिए उपकेन्द्र कुबेरपुर कुढ़रा की एएनएम सोनी को प्रथम, अजमतपुर की पूजा गुप्ता को दूसरा और दरौरा की एएनएम पुष्पा को तीसरा पुरुस्कार दिया गया |
इसके अलावा जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली आशा कार्यकर्त्ता जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य केन्द्रों पर अधिक प्रसव कराने और एचआरपी महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच कराने में कमालगंज की आशा राधा को प्रथम, बरौन की ऊषा बाथम को दूसरा और अर्बन पीएचसी रकाबगंज की आशा लक्ष्मी को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया |
इस दौरान डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय के सीएमएस के डॉ राजकुमार गुप्ता, डीपीएम कंचन बाला, डीएमसी राजीव चौहान व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।