फर्रुखाबाद:यूपी दिवस के अवसर पर लगी स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी,स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाए जनमानस -जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद, 24 जनवरी 2023 स्वास्थ्य विभाग जन समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सदैव तत्पर रहता है। चाहे गर्भवती की जांच या प्रसव हो या उसको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाना हो। और तो और आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेना हो या अन्य किसी बीमारी संबंधी योजना का लाभ लेना हो। विभाग के लोग कई बार लीक से हटकर भी लोगों की मदद किए हैं। कोविड काल में इसके कई उदाहरण हैं l यह कहना है जिलाधिकारी संजय सिंह का। डीएम मंगलवार को मेला रामनगरिया में लगी विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने पहुंचे थे।
स्वास्थ्य विभाग ने यूपी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए स्टॉल लगाकर जनसामान्य को जानकारी दी प्रर्दशनी में आयुष्मान योजना, क्षय रोग विभाग, मलेरिया, कुष्ठ रोग, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, 102,108 एंबुलेंस सेवा, प्रसव पूर्व और पश्चात दी जाने वाली सेवा, परिवार नियोजन, आरोग्य मेला, नियमित टीकाकरण, मानसिक स्वास्थ्य आदि सेवाओं के स्टॉल लगाए गए l
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर सभी का अधिकार है सभी लोग सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जरूर उठाएं l
सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग का एक ही मन्तव्य है कि कोई भी मरीज़ बिना इलाज लिए अस्पताल से न जाए l सभी को समय पर उचित इलाज मिले जिससे मरीज को स्वास्थ्य लाभ हो और उसे इसमें संतुष्टि मिले l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि विभाग तरफ से बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं जिसमें माह की 9 और 24 तारीख़ को शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कि जाती है और उनको प्रसव पश्चात परिवार नियोजन के साधन अपनाने के प्रति जागरूक किया जाता है l साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत उनको तीन किश्तों में पांच हजार रुपए दिए जाते हैं l इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 9325 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण उनको लगभग 4.94 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है l साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 15518 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें 3190 महिलाएं उच्च जोखिम की गर्भवास्था की मिली उनमें से 1897 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है l इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर 2022 तक 3 पुरूष और 601 महिला नसबंदी, 7102 त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्सन अंतरा, 9639, पीपीआईयूसीडी,5199 आईयूसीडी, 29 गर्भ समापन के बाद आईयूसीडी और 23900 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया का प्रयोग किया जा चुका है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने बताया कि जिले में इस समय 1013 फाइलेरिया रोगी हैं और 39 हाइड्रोसील रोगियों का सफल आपरेशन किया जा चुका है l यह आपरेशन माह के प्रत्येक गुरूवार को लोहिया अस्पताल में होता है l जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ हनी मल्होत्रा ने बताया कि इस समय 66 कुष्ठ रोगियों का इलाज चल रहा यह रोग छूने से नहीं फैलता है l जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि जिले 79 निक्षय मित्रों द्वारा 872 क्षय रोगियों को गोद लिया जा चुका है इस समय जिले में 1693 मरीजों का इलाज चल रहा है l आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक डॉ अमित मिश्र ने बताया कि अब तक 275829 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं साथ ही लगभग 9 हज़ार मरीजों को योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिया जा चुका है l
इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से सूरज दुबे, परिवार नियोजन सलाहकार विनोद कुमार, मानसिक स्वास्थ्य से दीप्ति यादव,यूपी टीएसयू से रिजवान अली , डॉ कीर्ति, यूएनडीपी से मानव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे l