फर्रुखाबाद: पहले मतदान फिर जलपान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किया जागरुक


(द दस्तक 24 न्यूज़) , 19 अप्रैल 2024 आगामी 13 मई को होने वाले आमचुनाव के लिए सभी लोग अपील कर रहे हैं चाहे आम हो या खास इसमें सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और अपने मनमुताबिक सरकार को चुनना चाहिए जिससे देश का विकास हो सके l

इसी क्रम में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए होमियोपैथिक विभाग भी सामने आया । राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय कढहर में चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने राष्ट्र के बेहतर विकास के लिए अस्पताल में आए हुए समस्त रोगियों,उनके परिजनो और अन्य ग्रामीण वासियों को उनके वोट डालने के अधिकार के प्रति जागरूक किया और साथ ही सभी रोगियों ने चिकित्सालय परिसर में चिकित्साधिकारी के साथ मतदान करने की शपथ ली। इस अवसर पर डॉ सिंह ने बताया कि मतदान के दिन अन्य कामों के साथ साथ मतदान अवश्य करे और साथ ही घर में अन्य व्यस्कों को भी मतदान के लिए अपने अपने पोलिंग बूथ पर समय से भेजें और राष्ट्रहित में अपने वोट से योगदान ज़रूर करे।