फर्रुखाबाद:अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

फर्रुखाबाद 1 अक्टूबर 2022 अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शनिवार को जिले के सभी 82 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीएचसी, सीएचसी और डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उनको उचित दवा और सलाह दी गई l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि हमें अपने आसपास मौजूद सभी बड़ों का सम्मान करना चाहिए। भारत में अपने से बड़ों को घर की नींव समझा जाता है और कहा जाता है कि किसी भी काम में उनका आशीर्वाद सबसे बड़ा सहायक होता है, इसलिए आज भी भारत में बड़ों का सम्मान और आदर किया जाता है। लेकिन भारत में भी धीरे-धीरे हालात बदल रहे हैं। इसमें कई मामले अक्सर सुनने को मिलते हैं जिसमें वृद्धजनों को अपनी संतानों द्वारा मुश्किलें, परेशानियों को झेलते हुए देखा गया है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के माध्यम से बुजुर्गों को सम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में 1 अक्टूबर को वृद्धजनों के सम्मान और उनकी देखभाल के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। भारत में बच्चों को बचपन से ही यह शिक्षा दी जाती है कि किसी भी हाल में बड़ों का अपमान नहीं करना चाहिए, हमेशा उनकी बात माननी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।
इसी क्रम में कमालगंज ब्लॉक के राजेपुर सरायमेदा में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र यादव ने वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की और उनको दवा दीl
जितेंद्र यादव ने कहा कि आज़ बुजुर्गों की शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन , बुखार आदि की जांच कर उनको दवा दी गई l
जितेंद्र ने बताया कि आज़ 18 वृद्ध जनों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमें से 4 में शुगर और 1 में हाइपर टेंशन की शिकायत मिली l कुछ लोगों को बुखार और कमजोरी की शिकायत थी उसको दूर करने के लिए बुखार और कमजोरी दूर करने की दवा दी गई l
इस दौरान जुलेखा बेगम 65 वर्ष ने कहा कि मुझे कई दिनों से बुखार आ रहा है आज़ अपनी जांच कराई और दवा ली l
नगला जोध के रहने वाले 70 वर्षीय गंगाराम ने बताया कि मेरे पेट में काफी दिनों से दर्द रहता है अब पहले से आराम है l पहले दवा लेने कमालगंज जाना होता था लेकिन अब यहीं पर दवा मिल जाती है l हम जैसे बुजुर्गों के लिए यही बहुत है कि बीमार होने पर घर के निकट दवा मिल जाती है l
इस दौरान आशा शाहीन, अंजुम फ़रीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे l