फर्रुखाबाद:नगला भीखा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 104 लोगों की जांची गई सेहत

फर्रुखाबाद ,19 नवंबर 2022 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमालगंज की तरफ से नगला भीखा के प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई l इस दौरान मौजूद जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने कहा कि अभी जिले में कुछ स्थानों पर बुखार की शिकायत मिल रही हैl इसको देखते हुए शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच के साथ ही दवा भी दी जा रही हैl

डीएमओ ने बताया कि इस समय लोग बुखार आने पर डरे हुए हैं कि यह कहीं डेंगू तो नहीं है l हमें डेंगू से डरना नहीं है बल्कि लड़ना हैl अपने घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दें l साफ सफाई रखें और अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच करा कर दवा लें l झोला छाप यानि तथाकथित चिकित्सकों से बिल्कुल भी इलाज नहीं कराएं।

सीएचसी कमालगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभित शाक्य ने कहा कि शनिवार को नगला भीखा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 104 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें से 28 लोग बुखार, 28 सर्दी, 38 खांसी व 10 लोग अन्य मौसमी बीमारी से ग्रस्त मिलेl 26 लोगों की मलेरिया की जांच की गई और छह लोगों की किट से डेंगू की जांच की कोई भी मलेरिया या डेंगू से पीड़ित रोगी नहीं मिला l सभी को उचित दवा और सलाह दी गईl
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कटारिया, डॉ रणधीर सिंह ग्राम प्रधान सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे l