फर्रुखाबाद: विकासखंड शमशाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला कलार की प्रधानाध्यापिका आती है 11:00 बजे


फर्रुखाबाद :शमशाबाद विकासखंड के कमपोजिट विद्यालय नगला कलार जोकि रोज डेली नियम से 10:30 बजे के बाद खुलता है जहां पर प्रधानाध्यापक 11:00 बजे के बाद आते हैं जबकि आपको बता दे की कमपोजिट विद्यालय में 7 लोगों का स्टाफ है आज हमारे संवाददाता ने जब विद्यालय बंद देखा और बच्चों को बाहर घूमते हुए देखा तो स्कूल की जानकारी की तो पता लगा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक 11:00 बजे के बाद आते हैं जबकि विद्यालय खुलने का समय प्रातः 9:00 का है और जानकारी हुई तो पता लगा कि एक अनुदेशक है जो कि महीने में एक बार आते हैं और रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर के चले जाते हैं क्योंकि उनका कहना है कि वह बीएसए साहब के साथ में रहते हैं इसलिए उनका कोई कुछ कर नहीं सकता बच्चों से जानकारी के अनुसार पता चला कि यहां मिड-डे-मील भी कम से कम बनता है जबकि सरकार बच्चों को अच्छा भोजन कराने के लिए मिड डे मील की व्यवस्था को संचालित रूप से चलाए रखने का काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ प्रधानाध्यापक सरकार की मंशा को तार-तार कर रहे हैं हमारे पत्रकार साथी ने बीएसए साहब को इस बात की जानकारी दी कि आपका विद्यालय बंद है और बच्चे घूम रहे हैं प्रधानाध्यापक का कार्यालय भी बंद है प्रधानाध्यापक भी अभी तक नहीं आए हैं 7 लोगों का स्टाफ है अभी तक 3 लोग ही आए हैं बीएसएस साहब ने कहा कि हम दिखबाते हैं लेकिन अभी तक ना तो उन्होंने दिखबया है ना ही अभी तक कोई कार्यवाही हुई है जो अनुदेशक है वह बीएसए का खास आदमी है न हीं स्कूल में प्रार्थना होती है और ना ही विद्यालय में प्रधानाध्यपिका टाइम से आती है