(द दस्तक 24 न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ में लगभग एक वर्ष से तैनात हेड मुहर्रिर माल खाना राम मोहन सिंह को प्रोन्नत कर दरोगा बन गये। कल तक जो हेड मुहर्रिर मालखाना इंस्पेक्टर के सामने खड़े होकर जय हिंद करते थे। दरोगा बनने के बाद इंस्पेक्टर ने अपने बगल कुर्सी पर बैठाया और थाने में मिठाई बांटी गयी। कोतवाली फतेहगढ़ में एक वर्ष से तैनात हेड मुहर्रिर माल खाना के पद पर नियुक्त राम मोहन सिंह को प्रोन्नत कर हेड मुहर्रिर मालखाना से दो स्टार वाले उप निरीक्षक बन गये। शुक्रवार को हेड मुहर्रिर माल खाना से दरोगा बने राम मोहन सिंह को मिठाई खिलाकर कोतवाली फतेहगढ़ इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश व अपराध निरीक्षक स्वदेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने स्वागत करते हुए बधाई दी।
फर्रुखाबाद:कोतवाली फतेहगढ़ के हेड मुहर्रिर मालखाना राम मोहन सिंह बने दारोगा।
