फर्रुखाबाद : पटेल गैस एजेंसी के हॉकर करते हैं उपभोक्ताओं से जमकर धनउगाई, एजेंसी मालिक बेखबर?

पूरा मामला जनपद फर्रुखाबाद का है यहां पर आवास विकास में पटेल गैस एजेंसी के नाम से एक एजेंसी है यहां के उपभोक्ता अक्सर परेशान रहते हैं बुकिंग करने के तीन-चार दिन तक यदि सिलेंडर घर नहीं पहुंचता है तो बेचारे उपभोक्ता खुद ही खाली सिलेंडर लेकर एजेंसी के बाहर पहुंच जाते हैं इस एजेंसी के हाकर उपभोक्ताओं के घर सिलेंडर पहुंचाने के नाम से 60 से 70 रुपए एक्स्ट्रा उपभोक्ताओं से लेते हैं जो उपभोक्ता एक्स्ट्रा पैसा देने से मना कर देता है उसके घर सिलेंडर नहीं पहुंचाते है और फोन करने पर साफ मना कर देते हैं कि सिलेंडर ना दिया है ना ही देंगे जाओ जिस जो शिकायत करना हो कर लो एक उपभोक्ता ने बताया उसको बुकिंग किए हुए आज 3 दिन हो चुके हैं अभी तक सिलेंडर घर नहीं पहुंचा हाकर सर्वेशचंद्र से बात होने पर उन्होंने कहा 890 लगेंगे तैयार रखिए जब अधिक पैसे देने से मना कर दिया तो हाकर ने साफ शब्दों में कह दिया की ना तो सिलेंडर पहुंचा है और ना ही सिलेंडर पहुंचाएंगा जिसे चाहो शिकायत कर लो उपभोक्ता ने जिम्मेदार आशुतोष पटेल जी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन पटेल जी ने फोन नहीं उठाया इससे साफ जाहिर होता है जिम्मेदारों की सह पर होती है जमकर धन उगाई प्रशासन बेखबर

Leave a Comment