फर्रुखाबाद: परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने और युवाओं को सही उम्र में संतान के बारे में निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए गुरुवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में प्रभारी।
चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभित शाक्य ने लाभार्थी को सप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया और कंडोम देकर खुशहाल परिवार दिवस का शुभारंभ किया इसके साथ ही स्टाल लगाकर गर्भनिरोधक साधनों के बारे में योग्य दंपति जागृत जागरूक किया गया और परिवार नियोजन के साधन वितरित किए गए सीएमओ डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि हमारे संसाधन सीमित हैं ऐसे में आबादी को भी सीमित रखना बहुत ही जरूरी है दो बच्चों के जन्म के बीच कम से कम 3 साल का अंतर जरूर रखना चाहिए ताकि महिला का शरीर पूरी तरह से दूसरे गर्भधारण के लिए तैयार हो सके इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को भी सुधारा जा सकता है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दलवीर सिंह ने नव दंपति को शादी के 2 साल बाद ही बच्चे के बारे में सोचने के प्रति जागृत करने की बात कही क्योंकि पहले जरूरी है कि पति पत्नी एक दूसरे को अच्छी तरह से समय परिवार को समझें और अपने को आर्थिक रूप से इस काबिल बना ले कि अच्छी तरह से बच्चे का लालन-पालन कर सके तभी बच्चा पैदा करने की योजना बनाएं।
सीएचसी बरौन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभित शाक्य का कहना है अगर बच्चों की संख्या और उनके पैदा होने के समय पर नियंत्रण है तो महिला अधिक स्वस्थ रहेगी फिर भी यह निर्णय लेना कि वह परिवार नियोजन साधन का प्रयोग करना चाहती है कि नहीं उसका अधिकार होना चाहिए क्योंकि उसके शरीर को ही गर्भ का बोझ व बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी सहन करनी पड़ती है।
जिला परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि पिछले महीने 21 जून को जिले में मनाए गए खुशहाल परिवार दिवस में 210 लोगों को माला एन, 250 को साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 51 को त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, 31 को कापर टी ,28 को प्रसव पश्चात कापर टी, और 2380 लोगों को कंडोम का वितरण किया गया था नियामतपुर खेड़ा के निवास रविंद्र शाक्य ने कहा कि मेरे एक बच्चा 4 वर्ष का है और दूसरा बच्चा होने को है मैंने पहले बच्चे का प्रसव सीएचसी बरौन में कराया इस बार भी डिलीवरी यही करूंगा इसके बाद में परिवार नियोजन का साधन अपनाऊंगा ।
इस दौरान बीपीएम रोहित सिंह बीसीपीएम विनीता और काफी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद संवादाता: धर्मवीर सिंह