(द दस्तक 24 न्यूज़) 16 जुलाई 2024 जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 20 जुलाई 2024 को होने बाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की गई, बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग समय से गड्डो की खुदाई व पौधों का उठान सुनिश्चित करे, किसी भी विभाग को कोई भी समस्या हो तो डीएफओ से संपर्क करे, सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग को मिले लक्ष्य के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे वृक्षारोपण सभी का नैतिक व सामाजिक दायित्व है इसका पालन करे, लगाये गये पौधों को सुरक्षित रखे सभी बीडीओ व ईओ अपने अपने क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान का चयन कर माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर वृक्षारोपण कराये, वृक्षारोपण को उत्सव के रूप में मनाया जाये, सभी पौधों की जिओ टैगिंग कराई जाये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने व सीजर की कार्यवाही करने व जुर्माना बढ़ाने के निर्देश दिए गये, सभी प्रमुख घाटो पर कूड़े के निस्तारण की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक में डीएफओ द्वारा बताया गया कि हरितिमा अमृत वन ऐप को मोबाइल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर उस पर वृक्षारोपण की रिपोर्टिंग करे व प्रत्येक वृक्षारोपण स्थल पर एक औषधीय पौधा अवश्य लगाये।
बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी,क्षेत्राधिकारी अमृतपुर व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।