फर्रुखाबाद: दस्तक मीडिया ग्रुप के जिला कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

दस्तक मीडिया ग्रुप के जिला कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन. जी हाँ यूपी के जिला फर्रुखाबाद में जिला कार्यालय दस्तक मीडिया ग्रुप का उद्घाटन कल देर शाम सम्पन हुआ है. यहां से हांथीपुर , निकट पुलिस चौकी , नबाबगंज रोड फर्रुखाबाद से , दस्तक के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द दस्तक 24 , दस्तक चाणक्य अख़बार और दस्तक दृश्टिकोण ममासिक पत्रिका का संचालन होगा. आयोजन में कल कई लोग एकत्रित हुए. बता दें की यहां तय कार्यक्रम के अनुसार यूपी सरकार के केबिनेट मंत्री संजय निषाद का आगमन होना था. लेकिन बीते दो दिन पूर्व हुई ट्रेक्टर ट्रॉली , कानपुर घटना के चलते , वयस्तताओं के कारण दस्तक के आयोजन में नहीं आ सके . इसके बाद उन्होंने अपने बेटे, डॉ अमित कुमार निषाद और निषाद पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष मिठाईलाल निषाद को कार्यक्रम में भेजा.

दस्तक के इस कार्यालय के खुलने से आम जनता को लाभ होगा, अपनी समस्याएं यहां ला सकते हैं, जैसा की दस्तक मीडिया ग्रुप का मोटो है, हम हैं आदमी की आवाज , तो आम इंसान खबर के लिए कार्यालय पर आ सकता है, कार्यक्रम में अखिलेश पांडे ,धर्मवीर सिंह ,बृजमोहन सिंह ,कुलदीप बाथम ,सम्राट सिंह, रामबरन सिंह ,आशीष रतन ,अनुराग कुमार ,अजय कुमार ,घनश्याम मिश्रा ,शिवम वर्मा ,रत्नेश वर्मा ,अन्वेष कुमार,मनोज पाल,सुमित कुमार,निशा वर्मा ,अंशु टेंट वाले ,देवराज , दिलीप कुमार, पंकज आदि लोग मौजूद रहे.

सवांददाता: धर्मबीर सिंह