फर्रुखाबाद:-फतेहगढ़ में ई-स्कूटी शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन।

दीपावली के शुभ अवसर पर फतेहगढ़ चौराहा कचहरी रोड मछली टोला पंजाब नेशनल बैंक स्थित ई-स्कूटी शोरूम काशी ई-मोटर्स का भव्य शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। स्कूटी शोरूम का विधिवत उद्घाटन कायमगंज की विधायिका डॉक्टर सुरभि गंगवार के पति डॉ अजीत गंगवार ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने बताया की नगर में प्रदूषण रहित टू-व्हीलर का शोरूम खुला है जो समाज को आगे चलकर प्रदूषण से बचने का रास्ता दिखाएगा और प्रदूषण छोड़ने वाली गाड़ियों से लोग किनारा करेंगे वही प्रोपराइटर शुभम कटियार ने कहा कि उन्होंने ई-फ्लाइट कंपनी की फ्रेंचाइजी ली है और वह कंपनी के अधिकृत विक्रेता है कंपनी के सभी उत्पाद स्पेयर पार्ट्स होलसेल में उनके यहां उपलब्ध हैं जिससे कि ग्राहकों को सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी और किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा अब यहां के लोगों को फर्रुखाबाद से बाहर जाकर गाड़ी लेने की जरूरत नहीं होगी।साथ ही जल्द लोगों को लोन पर गाड़ी लेने की सुविधा मिलेगी उन्होंने बताया कम कीमत और किफायती दरों में बैटरी से चलने वाली गाड़ियां बाजार में आ गई हैं। जिसका शुभारंभ फतेहगढ़ चौराहे निकट पंजाब नेशनल बैंक कचहरी रोड पर हुआ है जो लोगों को प्रदूषण व पैसे दोनों ही बचाएगा। एक बार चार्ज करने के उपरांत टू व्हीलर स्कूटी 80 का माइलेज देगी। इस मौके पर पीयूष गंगवार, विकास कटियार, सुभाष शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान एक स्कूटी की बिक्री की गई जिसकी चाबी प्रोपराइटर शुभम कटियार ने ग्राहक को सौंपी और बधाई दी।