फर्रुखाबाद:- अमेठी जदीद मे ग्राम पंचायत सदस्यो ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोला,डी एम को शिकायत कर की जांच की मांग।

अमेठी जदीद के ग्राम पंचायत सदस्यों ने 16बिन्दुओ का शिकायत पत्र डी एम संजय कुमार  को देकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित , जांच पूरी ना होने तक सभी खातो पर रोक लगाने की मांग की है । बढपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत अमेठी जदीद मे ग्राम पंचायत सदस्यो तौफीक, मोबीन,रुखसाना, जियाउर रहमान, जहीर खान, जुल्फिकार, नयाब खां मोहम्मद शाहिद ,सियाराम ने ग्राम प्रधान श्यामलता के खिलाफ डीएम संजय कुमार सिंह को शिकायत पत्र देकर उच्च जांच कराये जाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत सदस्यो द्वारा दिये गये शिकायत में   प्रमुख बिन्दु को लेकर जांच कीमांग की गई है ।
■  निर्माण हेतु क्रय किए गए मेटेरियल के ग्राम प्रधान द्वारा अपनी नजदीकी फर्म से फर्जी वाउचर लगाकर भुगतान किया गया।
■  अमेठी जदीद ने बनाई गई नाली व नाला बनवाने के बजाय पुरानी नाली व नाला में प्लास्टर करा दिया गया है ।  जबकि भुगतान नवीन नाली व नाला का निकाला गया है जबकि नाला निर्माण नहीं कराया गया।

■ अमेठी जदीद का पुराना बिछा हुआ खड़ंजा उखाड़कर ग्राम प्रधान द्वारा ईंटों का ब्यौरा ग्राम पंचायत की संपत्ति रजिस्टर में प्रदर्शित नहीं किया गया है।
■  हैंडपंपों की मरम्मत के भी फर्जी वाउचर लगाकर भुगतान निकाला गया। 5 हैंडपंपों का रिबोर कराया गया है। भुगतान ₹39000 निकाला गया।
■ पूर्व प्रधान नूर बानो द्वारा नालियों पर जाल डलवाए गए थे। वर्तमान प्रधान श्यामलता द्वारा पुराने जालो को काट कर दूसरी जगह लगाया गया जबकि नए वालों का भुगतान निकाला गया।

■ विधायक द्वारा बड़ी लाइट सार्वजनिक स्थल पर लगाई जानी थी। परंतु प्रधान ने अपने घर पर लगा रखी है।
■ अमेठी जदीद की पंचायत सदस्य को भी बैठक की सूचना नहीं दी जाती है। पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर लिए आते हैं। और ना ही कोई विकास कार्यों की जानकारी दी जाती है। ना ही कभी खुली मीटिंग कराई गई।
■ अमेठी जदीद में नाली बनवाई गई है जो कि मानक के अनुसार नहीं है।

■ अमेठी जदीद की  प्रधान श्यामलता ने 11 कुर्सी नीला रंग व एक चेयर बड़ी वाली एक मैच बड़ी वाली व एक कूलर ग्राम पंचायत सचिवालय से उठवा कर अपने घर पर रख लिया है। जिसको प्रधान के घर से उठाकर ग्राम पंचायत सचिवालय में रखा जाए।

■ अमेठी जदीद में ना तो कोई सफाई है ना ही पूरी ग्राम पंचायत अमेठी जिले में कूड़े का ढेर लगा रहता है। व मुख्य मार्गों की नालियां भी भरी रहती हैं 15वें वित्त में कई बार सफाई के लिए पैसा निकाला गया पर सफाई नहीं कराई गई वर्तमान प्रधान ने अपने रिश्तेदार व  भाई भतीजे व घनश्याम लालू पुत्र श्री राम दुर्विजय पुत्र श्री राम अनूप महेश चंद रामनाथ चेतराम राकेश पुत्र पूरन लाल शोभित पुत्र दुर्विजय देव कुमार मुंशीलाल रामकुमार पुत्र महेश चंद्र बबलू पुत्र मुंशी नीरज पुत्र नरेश चंद्र इन सभी के खातों में प्रधान ने रुपया डाला है।
■ फर्जी फर्मों में पैसा डाला जाता है ग्राम प्रधान की फर्म उदय ट्रेडर्स फर्म का बिल लगा हुआ है।

■  सामुदायिक शौचालय में दिनांक 27.5. 2021 से वर्ष 2022 व 2023 तक किस व्यक्ति को पेमेंट किया गया है। उस व्यक्ति का नाम व उसके नाम से निकाला गया धन किसे पेमेंट किया गया है। उस व्यक्ति की भी जांच कराई जाए।

■ ग्राम पंचायत अमेठी जदीद में पूर्व में जो लाइटें सोलर लाइट लगी थी उनके बैटरो को मौजूदा प्रधान के पति द्वारा निकाल लिया गया। पूछने पर बताया गया कि मरम्मत हेतु भेजी गई हैं ।लेकिन आज तक बैटरो का पता नहीं है। आशंका है कि प्रधान के पति द्वारा बैटरी को बेच दिया गया है।

■  ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की किसी उच्च स्तर के अधिकारी से कमेटी गठित कर जांच कराई जाए तब तक जांच पूरी ना होने तक सभी खातों पर रोक लगाई जाए।