फर्रुखाबाद,जिला कारागार फतेहगढ़ में एमएसएमई से आच्छादित ODOP के अंतर्गत लॉर्ड बुद्धा सोसायटी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के उपरांत बंदियों द्वारा वुड ब्लॉक प्रिंटिंग से छपाई की गई शॉल श्री राज्यपाल महोदय आनंदीबेन पटेल को सम्मान भेंट की गई। इस संबंध में जेल अधीक्षक श्री भीमसैन मुकुंद ने बताया की माननीय प्रधानमंत्री जी के “मन की बात@ 100” कार्यक्रम के उपलक्ष्य जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद को प्रसार भारती, दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो एवम प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा सम्मानित अतिथि के रूप में कॉन्क्लेव में आमंत्रित किया गया था । कॉन्क्लेव में भाग लेने एवम राष्ट्रपति भवन , प्रधानमंत्री संग्रहालय ,राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय , डीडी न्यूज कार्यालय के भ्रमण के बाद राजभवन में आयोजित मन की बात @100 कार्यक्रम की स्पेशल स्क्रीनिंग के अवसर पर राजभवन में भी आमंत्रित किया गया था । उसी में भाग लेने जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद राजभवन गए थे उसी अवसर पर श्री राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को शॉल सम्मान भेंट की गई। अन्य विभागीय विषयों पर भी चर्चा हुई।