फर्रुखाबाद संवाददाता :
जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ दबंग नाजायज कब्जे दारों व भू माफियाआओं के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध मकानों व जमीनों से दबंग कब्जेदारों का कब्जा निरस्त करा असहाय व गरीबों को कब्जा वापस दिलाकर मदद कर रहे हैं , वही आज फर्रुखाबाद कोतवाली मैं समाधान दिवस के अवसर पर एक ऐसा प्रकरण सामने आया है जिसमें पिछले 9 वर्षों से प्रशासन द्वारा कोई कारगर कार्रवाई नहीं की गई है , सदर तहसील स्थित अल्लाह नगर बढ़पुर जनपद फर्रुखाबाद की भूमि गाटा संख्या 522/0.065 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में राम बहादुर पुत्र राजबहादुर निवासी अल्लाह नगर बढ़पुर फर्रुखाबाद के नाम संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज है जिसमें से 4 डिसमिल जमीन को खरीद कर हरीश चंद्र पाठक ने बैनामा करा लिया है , बैनामा के लगभग 10 दिन बाद हरीश चंद्र पाठक ने उक्त भूमि पर लगभग 5 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाकर गेट लगाकर अपना कब्जा दखल प्राप्त कर लिया था , किंतु हरीश चंद्र पाठक की भूमि से सटी हुई ग्राम समाज की 33 डिसमिल भूमि पर कुछ ईसाई समुदाय का अवैध कब्रिस्तान बना हुआ है जो कि अनाधिकृत है भू स्वामित्व संबंधित कोई भी अभिलेख इनके पास नहीं है , हरिश्चंद्र पाठक द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा खरीदी गई 4 डिसमिल भूमि पर भी ईसाइयों द्वारा कब्जा कर कब्रिस्तान में मिलाने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है व अवैध कब्जा करने की नियत से आए दिन बाउंड्री वाल तोड़ते रहते हैं , हरीश चंद्र पाठक जब भी अपनी भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य कराने के लिए जाते हैं तो समुदाय (ईसाई) विशेष के लोग एक साथ इकट्ठे होकर उपद्रव करने लगते हैं व निर्माण कार्य नहीं करने देते हैं , इस संबंध में स्थानीय जिला अधिकारी , एसडीएम आदि अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिए गये , अधिकारियों द्वारा राजस्व अभिलेखों की आख्या मंगाने के बाद पैमाइश के आदेश किए गए परंतु आज तक पैमाइश नहीं कराई गयी । तब दिनांक 25/5 /2022 को अपनी जमीन के निस्तारण के संबंध में हरीश चंद्र पाठक ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को अपनी जमीन मुक्त कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया , उप मुख्यमंत्री ने एसडीएम सदर फर्रुखाबाद को जमीन की पैमाइश कराएं का आदेश लिखकर फर्रुखाबाद एसडीएम को भेजा । एसडीएम सदर ने नायब तहसीलदार सर्वे पांचाल घाट को एक पैमाइश टीम बनाकर पैमाइश करने के आदेश दिए । जिसमें पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी की उपस्थिति भी आवश्यक हो के निर्देश पारित किए । परंतु फिर भी किसी भी तरह की कार्रवाई आगे ना बढ़ता देख दिनांक 9 /2/2022 को एक टीम बनाकर जिसमें सर्वे नायब तहसीलदार पांचाल घाट, जगपाल सिंह सर्वे लेखपाल पांचाल घाट ,अजीत द्विवेदी राजस्व निरीक्षक पहाड़ा , संजीव दुबे लेखपाल अल्लाह नगर बर्डपुर , रोशनलाल लेखपाल तहसील सदर आदि की पैमाइश हेतु टीम गठित की गई । लेकिन पैमाइश संबंधित कोई भी कार्रवाई आज तक नहीं की गई , इस संबंध में हरिश्चंद्र पाठक पाठक को आज दिनांक 14/1/ 2023 को समाधान दिवस कोतवाली फर्रुखाबाद में बुलाया गया । व समस्या के समाधान संबंधी कोई चर्चा नहीं की गई , व एसडीएम से मिलने को कहा गया । अब तक की कार्रवाई से यह ज्ञात हुआ कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के लिखित पैमाइश आदेश के बावजूद संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर कोई कार्यवाही नहीं की ।