फर्रुखाबाद: दिसम्बर के मध्य सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यशाला का किया जायेगा आयोजन।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 दिसम्बर 2024 शासन के निर्देशानुसार जनपद में दिनांक 19-24 दिसम्बर के मध्य “सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर” आयोजित किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में जनपद मुख्यालय पर दिनांक 23-12-2024 को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें “भारतीय प्रशासनिक सेवा” के ऐसे सेवानिवृत्त अधिकारी, जिनके द्वारा जनपद में जिलाधिकारी के पद पर अपनी सेवा दी हो को कार्यशाला में मुख्य अतिथि बनाया जायेगा तथा तहसील स्तर पर लोक शिकायतों के निराकरण हेतु दिनांक 21-12-2024 को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। विकास खण्ड स्तर पर विशेष शिविर के आयोजन हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों के निर्देशन में निम्नलिखित दिनांक पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

विकास खण्ड

राजेपुर 19-12-2024

कमालगंज 19-12-2024

मोहम्मदाबाद 20-12-2024

नवाबगंज 21-12-2024

बढ़पुर 23-12-2024

कायमगंज 24-12-2024

शमसाबाद 24-12-2024

विकास खण्ड में शिविर के आयोजन सुबह 10:30 बजे से सायं 04:00 बजे तक किये जाएंगे

उक्त के क्रम में आज दिनांक 19-12-2024 को विकास खण्ड राजेपुर एवं कमालगंज में सुशासन सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया है तथा आज विकास भवन सभागार में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक कर उसमें सुशासन सप्ताह मनाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा शासनादेश में दिये गये निर्देश के अनुरूपं कार्यक्रम/कार्यशाला आयोजित कराकर फोटोग्राफ / गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिये गये।

“भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी” के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 18-12-2024 से दिनांक 25-12-2024 तक की अवधि में जनपद में कक्षा 8 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के मध्य “अटल जी एवं सुशासन” विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी” के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त के क्रम में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20-12-2024 को प्रातः 10:30 बजे रखा बालिका इण्टर कॉलेज, फतेहगढ़ में किया जायेगा।

Leave a Comment