फर्रुखाबाद : ब्लाक मोहम्मदाबाद के गेट पर ही लगा कचरे का अंबार फिर कैसे हो ग्राम पंचायतो की सफाई

प्रधानमंत्री का सपना स्वच्छ हो भारत अपना लेकिन यह सपना सपना ही बनकर रह गया ग्राम पंचायतों के विकास साफ-सफाई अन्य सभी कार्यों के लिए ब्लॉक पर जिम्मेदारी होती है और जब ब्लॉक ही गंदगी से पटा हो तो ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई कैसे हो यह ताजा मामला ब्लाक मोहम्मदाबाद का है जिसमें आप साफ देख सकते हैं गेट पर ही कूड़े का अंबार लगा हुआ है यहां से होकर सभी अधिकारी सभी नेतागण गुजरते हैं लेकिन किसी ने गेट पर लगे कूड़े के ढेर को ध्यान नहीं दिया जबकि इस समय ब्लॉक में जल जीवन मिशन पर प्रशिक्षण प्रोग्राम चल रहा है यहां बाहर से आए प्रशिक्षु भी देखकर शर्म करते होंगे कि ब्लॉक की हालत क्या है ब्लॉक के मुख्य गेट पर ही लगा रहता है टैंपू का अड्डा सभी टेंपो वाले ब्लॉक के मुख्य गेट पर ही अपनी सवारियां उतारते हैं और सवारियों को भी बिठालते है