फर्रुखाबाद: भारत सरकार द्वारा आयोजित गंगा मशाल यात्रा, स्वच्छता, संरक्षण, स्वच्छ गंगा , अभियान के तहत गंगा मशाल यात्रा को पांचाल घाट पर 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग आफिसर कर्नल रोमिंग शर्मा तथा डीआईओएस डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में गंगा यात्रा के सभी सदस्यों का भव्य स्वागत

फतेहगढ़ फर्रुखाबाद में भारत सरकार द्वारा आयोजित गंगा मशाल यात्रा, गंगा स्वच्छता अभियान, गंगा संरक्षण, स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा, अभियान के तहत गंगा मशाल यात्रा को पांचाल घाट पर 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग आफिसर कर्नल रोमिंग शर्मा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में गंगा यात्रा के सभी सदस्यों का भव्य स्वागत किया । जिसमें 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के 153 एनसीसी कैडेट सम्मिलित हुए । सभी एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छत और निर्मल गंगा, हम सब ने यह ठाना है गंगा स्वच्छ बनाना है। भारत माता की जय, के उद्घोष के साथ गंगा यात्रा के सभी सदस्यों का स्वागत किया।मेजर एल एन जोशी ने मशाल जलाकर तथा दीप प्रज्वलित कर सभी को गंगा स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस गंगा मशाल यात्रा में लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर, प्रधानाचार्य, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ तथा 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के सूबेदार मेजर हरकेश सिंह, सूबेदार कमलेश सिंह, सूबेदार राजवीर सिंह ,बी एच एम विनोद कुमार, हवलदार केदार सिंह तथा सभी एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।