जहानगंज: जिले में पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय प्रताप सिंह निकट पर्यवेक्षण मे, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद श्री अरुण कुमार के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष जहानगंज श्री बलराज सिह भाटी हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 11.09.2022 को थाना जहानगंज के ग्राम रतनपुर मे रमेश पुत्र नवाब सिंह के घर मे हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना जहानगंज पर मु0अ0सं0 166/22 धारा-3/4 सार्वजनिक जुआ अधिo बनाम रमेश आदि 07 नफर के विरुद्ध पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त – रमेश पुत्र नवाब सिंह उम्र करीब 58 वर्ष नि- ग्राम रतनपुर थाना जहानगंज जिला फतेहगढ़, राजू पुत्र राम भरोसे उम्र 40 वर्ष नि-भोपट पट्टी थाना कोतवाली फर्रुखाबाद जनपद फतेहगढ़ ,पवन उर्फ गोलू पुत्र रमेश उम्र 23 वर्ष नि- रतनपुर थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़ , विश्राम पुत्र पूरन लाल उम्र 42 वर्ष नि- मेहरुपुर रावी थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़ ,रामतीर्थ पुत्र रामसनेही उम्र 50 वर्ष ग्राम उस्मानगंज थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़ ,मनोज पुत्र श्याम बाबू उम्र 36 वर्ष नि- मेहरुपुर रावी थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़ ,शहनवाज पुत्र शफीक उम्र 45 वर्ष नि- नगला भीखा थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़ आदि अपराधियों से माल फड़ पर 55,430 व जमा तलाश 6000/- रुकुल -61430 /- रुपये, 52 तास पत्ता व 01 स्कूटी मैस्ट्रो व एक चार पहिया वाहन फोर्ड फिगो कार व 6 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किए। गिरफ्तार व माल बरामद करने वाली टीम (थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद श्री अरुण कुमार क्षेत्राधिकारी मोहम्माबाद ,श्री बलराज सिंह भाटी थानाध्यक्ष जहानगंज , SI श्री भोलेन्द्र चतुर्वेदी चौकी प्रभारी राजपूताना, SI श्री वीरेन्द्र कुमार ,SI UT श्री जितेन्द्र कुमार ,का0-805 अंकित कुमार ,का-559 कपिल कुमार, का0-666 शनि कमार रवि आदि पुलिस कर्मचारी रहे।