फर्रुखाबाद : अंजू हत्याकांड में आरोपी को गिरफ्तार न करने पर परिवार बैठा धरने पर रोष व्याप्त

फर्रुखाबाद : आज कचहरी परिसर में धरना स्थल पर अंजू यादव हत्याकांड को लेकर उनके पति रामपाल अपने दोनों बच्चों के साथ बेटी अनुष्का 12 वर्ष व बेटा युवराज 6 व वर्ष धरना पर बैठ गए. उन्होंने अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल ले रखी थी, उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की सांठगांठ से अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं. वह खुलेआम घूम रहे हैं. मृतका के पति रामपाल को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. धरना स्थल पर चीख कर कह रहा था कि मेरा भी मर्डर हो जाएगा. मरना तो है ही या तो पुलिस प्रशासन न्याय दिलाएं नहीं तो यहीं पर पेट्रोल डालकर आग लगा लूंगा और मर जाऊंगा. पेट्रोल की बात सुनते ही प्रशासन सकते में आ गया. थोड़ी ही देर में SHO जय प्रकाश पाल फतेहगढ़ मौके पर आ गए व सीओ सिटी नितेश सिंह भी मौके पर आए और आश्वासन दिया, जांच कर कार्रवाई की जाएगी. अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा. मृतका के पति रामपाल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की लेनदेन सांठगांठ से आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए.

फर्रुखाबाद: संवाददाता धर्मवीर शाक्य