फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 23 मई 24 को भारत ही नहीं विश्व मे वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाता है बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था बुद्ध पूर्णिमा इस पावन पर्व के उपलक्ष में भोलेपुर राजन नगला में शरबत वितरण किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया और इस गरम धूप में लोगों को शरबत पिलाकर पुण्य का काम किया। इस सरवत कार्यक्रम में पीपी सिंह सूबेदार, मास्टर संतोष कुमार, डॉ आर सी माथुर, कैप्टन आर सी माथुर, प्रदीप कुमार, रामगुलाम दरोगा जी, रामविलास, हरेंद्र ,दिलीप, मास्टर मनोज कुमार आदि बौद्ध समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।