फर्रुखाबाद:- समर्पण सेवा समिति की ओर से निशुल्क दवा वितरण कैम्प का हुआ आयोजन ।

फर्रुखाबाद:- कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में समर्पण सेवा समिति व सी पी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में नगर के रेलवे रोड स्थित डाक बंगला प्रांगण में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 170 मरीजों का निशुल्क परीक्षण व दवा वितरित की गई। सीपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के कुशल चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी उनकी चिकित्सीय टीम द्वारा रेलवे रोड स्थित डाक बंगला के बाहर मरीजों को बीपी, शुगर आदि की जांच के साथ दवाइयां भी वितरित की गई। चिकित्सक ने बताया कि कैंप में बीपी, शुगर, हार्ड, न्यूरो, ऑर्थो, के मरीजों की संख्या अधिक रही। उन्होंने बदलते मौसम के चलते सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी साधारण बीमारियों के मरीजों की संख्या बहुतायत में रही। उन्होंने सभी का कुशल परामर्श व दवाइयां भी दी। गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल में भेजकर एमडी डॉक्टर राजेश मुंडे जी को दिखाकर उनकी बीमारियों का निदान कराया। इस दौरान सीपी हॉस्पिटल की प्रबंधक व सदस्य राज्य महिला आयोग की डॉ मिथिलेश अग्रवाल में सभी मरीजों को उनकी बीमारी के बारे में जानकारी ली, उन्होंने बीमारियों को समय पर उपचार करने के लिए कहा गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को अस्पताल में उचित सहायता दी जाएगी और बीमारियों का समय-समय पर उनका इलाज कराते रहना चाहिए। इस दौरान मुन्ना लाल गुप्ता, गोपी सक्सेना, मधुबाला,नितिन गंगवार, सभासद, रामप्रकाश शाक्य, संगम शाक्य, नीरज अग्रवाल, अखिलेश शर्मा, सुनील कुमार, आमोद शर्मा, गुड्डा शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।