कायमगंज के सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल व समर्पण सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में नगर के मोहल्ला सधवाड़ा स्थित फूलमती देवी मंदिर के प्रांगण में आज दिनांक 17 नंबर दिन गुरुवार को विशाल निशुल्क परामर्श व दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इसमें सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी व उनकी कुशल टीम द्वारा कुल 153 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण व दवाइयां वितरित की गई। कैंप में बदलते मौसम को देखते हुए सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी जैसे मरीजों की संख्या अधिक रही। वहीं हड्डी, दिमाग, हार्ट, शुगर, बीपी के मरीजों को उचित परामर्श व दवाई दी गई। शिविर का शुभारंभ सदस्य राज्य महिला आयोग डॉ मिथिलेश अग्रवाल जी द्वारा किया गया। उन्होंने आए हुए मरीजों का कुशलक्षेम पूछा और कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। समय-समय पर चिकित्सीय परीक्षण भी करा लेना चाहिए। साथ ही गरीब मरीजों को जो कैंप में दिखाने के बावजूद कोई गंभीर समस्या थी उन्हें सीपी हॉस्पिटल भेजकर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश मुंडेजा को दिखाया गया। वही जांच और दवाइयों पर भी छूट दी गई। इस दौरान मुन्ना लाल गुप्ता, मुन्ना वर्मा, गोपी सक्सेना, नितिन गंगवार, मधुबाला पाल व फूलमती मंदिर के महंत राजेंद्र अग्निहोत्री, सत्यपाल लोधी, ऋषि भारद्वाज, अजय सक्सेना, अखिलेश शर्मा, अक्षम शाक्य, नितिन शाक्य सहित अनेक समाजसेवी लोग मौजूद रहे।