फर्रुखाबाद: भीकमपुरा(नूनिहाई) में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया आयोजन,122 लाभार्थियों ने लिया लाभ।

(द दस्तक 24 न्यूज़)15 फरवरी 2025 को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तत्वाधान में शहर के भीकमपुरा(नूनिहाई) में एक निशुल्क  होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में कुल 122 (पुरुष 56 महिला 66) लाभार्थियों ने होम्योपैथिक उपचार का लाभ लिया। इस चिकित्सा शिविर में ज्यादातर रोगी जुकाम, बुखार, खांसी, दमा, उच्च रक्तचाप, जोड़ दर्द, मासिक धर्म एवं पेट रोग से पीड़ित पाए गए। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने शिविर में आए हुए सभी रोगियों, परिजनों एवं अन्य सभी शहर वासियों को होम्योपैथिक विधा के बारे में जानकारी देते हुए सभी को उचित खानपान, व्यक्तिगत एवं पारिवेशिक साफ सफाई और नियमित योग एवं व्यायाम करने की सलाह देते हुए बताया कि आज कल बिगड़ते खान पान एवं गलत जीवन शैली के कारण अनेक प्रकार के गैर संचारी रोग बढ़ते जा रहे हैं। इन रोगों से बचने के लिए सदैव ताजी हरी सब्जियां, फल, दूध, दही इत्यादि का नियमित सेवन करें एवं अधिक वसा, चाय, कॉफी, अन्य तैलीय एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों से परहेज करें एवं साथ में नियमित रूप से योग एवं व्यायाम को अपनी जीवन शैली में शामिल करें। इस होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में डॉक्टर सिंह ने जनपद में संचालित 100 दिवसीय संघन क्षय रोग खोज अभियान के अंतर्गत सभी आम जनों को क्षय रोग से संबंधित चिकित्सकीय जानकारी देकर इस रोग से संबंधित समाज में व्याप्त भ्रांतियों एवं गलत अवधारणाओं को दूर किया। उन्होंने बताया कि यह रोग किसी क्षय रोग से संक्रमित व्यक्ति के खांसने एवं छींकने से फैलता है जिसके कारण यह रोग एक ही परिवार में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता चला जाता है अतः समय पर सभी संभावित संक्रमितों की बलगम एवं अन्य जांचे अति आवश्यक है जो कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है और जांच में संक्रमित पाए जाने पर उपचार भी पूर्ण रूप से निशुल्क है साथ में रोगी के उचित भरण पोषण के लिए सरकार द्वारा पूरे इलाज के दौरान 1000 रुपए प्रति माह की दर से आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। शिविर के अंत में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, फार्मासिस्ट तरुण कुमार वर्मा ने सभी रोगियों एवं शहर वासियों के साथ क्षय रोग के उन्मूलन के लिए सक्रिय भागीदार होने की शपथ ली।

Leave a Comment